फाजिल्का में अबोहर के बुर्जमुहार रोड पर स्थित प्रभ दे ढाबे के बाहर आज (गुरुवार को) एक युवक लहूलुहान हालत में मिला। घायल युवक की पहचान गोबिंद नगरी गली नंबर 2 निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। प्रिंस के पिता राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा बीती शाम को खेत में गया था। रात को भूख लगने पर वह प्रभ दे ढाबे पर खाना खाने गया। राजकुमार का आरोप है कि ढाबा संचालक ने किसी बात को लेकर उनके बेटे से विवाद किया। इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। फिर उसे ढाबे के बाहर बेसुध हालत में फेंक दिया। ढाबा संचालक बोला- शराब के नशे में ट्रक से टकराया युवक वहीं, दूसरी ओर ढाबा संचालक जीवनजोत ने बताया कि वे शाम को करीब 7 बजे ढाबे पर गए थे, इससे पहले ही युवक शराब के नशे में था जिसने वहां उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद ढाबे से वापस जाते समय वह एक ट्रक चालक से टकरा गया और घायल हो गया। बताया जाता है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही एमएलआर आएगी उसी के हिसाब से घायल के बयान दर्ज कर बनती कार्रवाई की जाएगी।
अबोहर में ढाबे पर खाना खाने गए युवक की पिटाई:परिजनों का आरोप- तेजधार हथियारों से हमला, ढाबा मालिक बोला- नशे में किया दुर्व्यवहार
2