Pappu Yadav News: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन (Voter Verification) ड्राइव शुरू हो चुका है. घर-घर बीएलओ (BLO) जा रहे हैं. इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों से बड़ी अपील कर दी. उन्होंने कहा कि बीएलओ और किसी चुनाव कर्मी को घुसने न दें.
सांसद पप्पू यादव एक्स पर लिखते हैं, “बिहार के आम लोगों, युवाओं, दलित, अति पिछड़े, सभी समाज के लोगों से निवेदन है अपने गांव में BLO और किसी चुनाव कर्मी को घुसने न दें. कोई जबरदस्ती आ जाए तो चाय पानी करा विदा कर दें, लेकिन कोई कागजात या, कोई डिटेल न दें. देखते हैं यह कैसे मतदाता पुनरीक्षण की नौटंकी करते हैं! सविनय अवज्ञा, पूर्ण बहिष्कार!”
पप्पू यादव ने महायुद्ध छेड़ने का किया ऐलान
दूसरी ओर पप्पू यादव ने महायुद्ध छेड़ने का भी ऐलान कर दिया है. बीते बुधवार को पप्पू यादव ने एक्स के जरिए कहा, “अगर चुनाव आयोग अपना वोटर पुनरीक्षण की नौटंकी बंद नहीं किया तो उसके खिलाफ हम महायुद्ध छेड़ेंगे! हम चुप नहीं रहेंगे! चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, पर जनता सर्वोपरि है. चुनाव आयोग जनता की सेवा के लिए है, लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, पर रक्षक ही भक्षक बन जाएगी तो उसका उपचार जनता के द्वारा हम लोग करेंगे.”
बिहार के आम लोगों, युवाओं, दलित, अति पिछड़े सभी समाज के लोगों से निवेदन है अपने गांव मेंBLO और किसी चुनाव कर्मी को घुसने न दें।कोई जबरदस्ती आ जाय तो चाय पानी करा विदा कर दें, लेकिन कोई कागजात या, कोई डिटेल न दें देखते हैं यह कैसे मतदाता पुनरीक्षण की नौटंकी करते हैं! सविनय…
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 3, 2025
(यह खबर अपडेट हो रही है)