Gurugram Latest News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर एक बार फिर स्टंटबाजों का तांडव देखने को मिला. इस बार कार या बाइक से स्टंट नहीं बल्कि इस बार अनोखे अंदाज में स्टंटबाज नजर आए. इस बार साइबर सिटी की सड़कों पर ट्रैक्टर पर स्टंट करते कुछ स्टंटबाज नजर आए.
स्टंटबाज गुरुग्राम के पॉश इलाके साइबर हब की सड़कों पर स्टंट करते नजर आए. यही नहीं ट्रैक्टर चालक स्टंटबाजों ने सड़कों पर हरियाणवी और पंजाबी गाने खूब तेज आवाज में चलाए और स्टंट दिखाए. यही नहीं प्रबंध क्षेत्र जैसे साइबर हब, एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ले जाना सख्त मना है, फिर भी वहीं पर ट्रैक्टर ले जाया गया और काफी देर तक स्टंटबाजी को है.
स्टंट के साथ दूसरे वाहन चालकों की भी जोखिम में डाल रहे थे जान
इस स्टंटबाजी की रील भी बनाई गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. स्टंटबाजी की इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद गुरुग्राम पुलिस की भी खूब किरकिरी हो रही है. जब ट्रैक्टर पर स्टंट बाज स्टंट दिखा रहे थे अपनी ही नहीं बल्कि दूसरे वाहन चालकों की भी जान जोखिम में डाल रहे थे. लेकिन उनका क्या उनको सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए रील बनाने से मतलब.
इस बारे में जब गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि जब हम इनको पकड़ लेंगे तो आपको बता देंगे. इसके बाद संदीप कुमार ने इस विषय पर कोई बात नहीं की. गुरुग्राम में स्टंटबाजी का यह पहला वीडियो वायरल नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई बार स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं.
स्टंटबाजी करते हुए चाहे वह कार में हो चाहे वह बाइक पर या फिर अब ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन, गुरुग्राम पुलिस का हर बार एक ही जवाब होता है कि हम कार्रवाई करेंगे और जल्द ही उनको पकड़ लेंगे लेकिन कभी यह नहीं कहा कि हमारी पहरेदारी के सामने कोई ऐसे सारे आम सड़कों पर स्टंट कर ही नहीं पाएगा. गुरुग्राम पुलिस इन स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.
Gurugram: साइबर सिटी में एक बार फिर स्टंटबाजों का तांडव, सड़क पर जमकर मचाया हुड़दंग
3