फाजिल्का में अबोहर के जैन नगरी में एक बार फिर से चोरों ने एक घर पर उस समय धावा बोलकर करीब 22 तोला सोने के जेवर और 15 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। जिस घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया, वह शहर थाना नंबर वन से मात्र 100 कदम की दूरी पर स्थित है। चोरी के वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। जैन नगरी निवासी राजेश भगत ने बताया कि बुधवार की देर रात उनका पूरा परिवार घर के आंगन में कूलर लगाकर सो रहा था। करीब 12 बजे तक उनकी बेटी पढ़ रही थी और उसके बाद वे सभी कूलर चलाकर सो गए। सुबह जब उसकी पत्नी नीलम उठकर कमरे में गई तो यह देखकर दंग रह गई कि कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिवार वालों को पता नहीं चल सका उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से 22-25 तोले सोने के जेवर और करीब 15 हजार की नकदी चुरा ले गए। चोर कब घर में आए और कब घटना को अंजाम दिया, किसी तो पता तक नहीं चला। घटना के बाद उन्होंंने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही थाना नंबर 1 पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के घरों में लगे कैमरों से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
अबोहर में मकान से 22 तोला सोने के जेवर चोरी:घर के आंगन में सो रहा था पूरा परिवार, हजारों की नकदी भी ले गए चोर
4