भिवानी जिले के लोहारू की सब्जी मंडी के पास पोस्ट ऑफिस रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। इससे पूरे दिन बदबू फैली रहती है। स्थानीय दुकानदार अशोक बड़सीवाल, विजय बड़सीवाल, सुरेश चावला समेत कई लोगों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि मानसून नजदीक है, ऐसे में स्थिति और बिगड़ सकती है। वाहन चलने से दुकानों में आते है छींटे सड़क से गुजरने वाले वाहनों से गंदे पानी के छींटे दुकानों और ग्राहकों पर पड़ते हैं। राहगीरों को भी इस रास्ते से गुजरने में परेशानी होती है। दुकानदारों ने बार-बार शिकायत की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन ने मानसून से पहले सफाई के निर्देश जारी किए हैं। फिर भी लोहारू के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जेई का जल्द समाधान का आश्वासन जनस्वास्थ्य विभाग के जेई कपिल ने कहा है कि कर्मचारियों को काम के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। इससे दुकानदारों और आम लोगों को राहत मिलेगी।
लोहारू में सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी:पोस्ट ऑफिस रोड के दुकानदार परेशान, बोले- मानसून में और बिगड़ेंगे हालात
2
previous post