IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की तारीफ कर रहे थे सचिन, फैन ने सारा तेंदुलकर की शादी को लेकर पूछ लिया ये सवाल

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 2nd Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 से अधिक रिकॉर्ड बनाए. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उनसे काफी प्रभावित हुए और तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पर एक यूजर ने सारा तेंदुलकर की शादी को लेकर सवाल पूछा.
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर कई समय तक अफवाहें रही कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कुछ समय ये खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. डेटिंग की ख़बरों को लेकर न तो सारा और न ही गिल की तरफ से कभी प्रतिक्रिया आई.
सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा द्वारा दिखे इंटेंट और कमिटमेंट को देखर बहुत ख़ुशी हुई. बहुत अच्छा खेले.” इस पर एक यूजर ने लिखा, “सारा तेंदुलकर की शादी की खबर कब सुना रहे हो, शुभमन अगली पारी के लिए तैयार है.” 
बता दें कि सारा तेंदुलकर अभी भारत में नहीं हैं. वह यूरोप में हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अभी स्विट्ज़रलैंड के शहर ज्यूरिख में हैं.

When are we going to hear the good news of Sara Tendulkar’s marriage ???Shubhman is all set for another innings.
— Soil and Salute 🇮🇳 (@RishiRahar) July 3, 2025

शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
269 रनों की पारी में गिल ने 10 से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़े, इसमें सचिन के रिकार्ड्स भी शामिल हैं. पहले SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय सचिन (241) थे, अब गिल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 
शुभमन गिल अब सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. वह इंग्लैंड में 250 से अधिक की पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. वह टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय हैं. इनके आलावा भी उन्होंने इस पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े.

Sara Tendulkar and Sachin Tendulkar watching Shubhman Gill inning pic.twitter.com/tL5MMISbEP
— The Adult Humour (@AdultHumour27) July 3, 2025

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
भारत एजबेस्टन में आज तक कोई टेस्ट नहीं जीती है, लेकिन दो दिनों के खेल को देखने के बाद लग रहा है कि इतिहास रचने जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 77 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी 510 रन पीछे हैं. आकाश दीप ने तीसरे ही ओवर में लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट (ओली पोप, बेन डकेट) लेकर इंग्लैंड के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद सिराज ने जैक क्रॉली (19) के रूप में तीसरा विकेट चटकाया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment