KCR Health Update: पूर्व CM KCR की तबीयत को लेकर आ गया ताजा अपडेट, डॉक्टर ने बताया अब कैसी है हालत?

by Carbonmedia
()

K Chandrasekhar Rao Admitted: हैदराबाद के प्रसिद्ध यशोदा अस्पताल ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के स्वास्थ्य के बारे में नया बुलेटिन जारी किया. अस्पताल ने बताया कि केसीआर की सेहत अब स्थिर है और उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हालांकि केसीआर के खून में शुगर का स्तर कुछ बढ़ा हुआ मिला था, वहीं सोडियम का स्तर कुछ कम था. डॉक्टरों की टीम इन दोनों पर नजर बनाए हुए है और जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने साफ किया कि केसीआर के बढ़े हुए शुगर को कंट्रोल में लाया जा रहा है और कम हुए सोडियम को बढ़ाने के लिए भी इलाज चल रहा है.
‘केसीआर को पूरा आराम करने की सलाह दी गई’डॉक्टरों की टीम लगातार केसीआर की सेहत पर नजर रखे हुए है. वे उनके ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन, सांस लेने की गति और बॉडी टेंपरेचर की नियमित जांच कर रहे हैं. जरूरत के हिसाब से उनकी दवा और देखभाल का तरीका भी ठीक किया जा रहा है. डॉक्टर एम.वी. राव ने कहा कि केसीआर को पूरा आराम करने की सलाह दी गई है ताकि वे जल्दी से जल्दी ठीक हो सकें. पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना और देश में केसीआर की सेहत को लेकर चिंता थी. ऐसे में अस्पताल का यह बुलेटिन लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया है.
‘कल शाम तक केसीआर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की संभावना’ यशोदा अस्पताल ने यह भी बताया कि केसीआर को सबसे अच्छी मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं और उनके पूरी तरह ठीक होने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उनकी हालत अब सामान्य बताई गई है और आगे भी उनकी सेहत के बारे में नई जानकारी देते रहने का आश्वासन दिया गया है. डॉक्टर के अनुसार कल शाम तक केसीआर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की संभावना है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार केसीआर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुन कर बड़ी संख्या में पार्टी नेता यशोदा अस्पताल पर जमा हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस के व्यवहार पर नेता भड़क गए और पुलिस से उलझने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस लौटने को कहा. 
(इनपुट- शेख मोहसिन)
ये भी पढ़ें:
लापरवाही से गाड़ी चलाई तो नहीं मिलेगा बीमा मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा हाई कोर्ट का आदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment