WhatsApp से कैसे कमा सकते हैं हर महीने हजारों रुपए? जानें क्या है तरीका

by Carbonmedia
()

Whatsapp: आज के दौर में WhatsApp सिर्फ चैटिंग या वीडियो कॉलिंग का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिससे आप हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. अगर आप सोचते हैं कि WhatsApp पर सिर्फ बात की जा सकती है तो अब वक्त है नजरिया बदलने का. कई छोटे बिजनेस और क्रिएटर्स WhatsApp का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आप WhatsApp से कैसे पैसे कमा सकते हैं.
WhatsApp Business ऐप के जरिए व्यापार
WhatsApp ने छोटे व्यापारियों के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है WhatsApp Business. इस ऐप की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रोफेशनल तरीके से प्रमोट कर सकते हैं. इसमें आप प्रोडक्ट कैटलॉग, ऑटोमैटिक रिप्लाई, लेबल्स और बिजनेस प्रोफाइल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करके ग्राहकों से सीधे जुड़ सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर आप कपड़े, ज्वेलरी, होममेड फूड या किसी भी लोकल प्रोडक्ट का व्यापार करते हैं, तो आप WhatsApp के जरिए अपने पुराने और नए कस्टमर्स से जुड़ सकते हैं, ऑर्डर ले सकते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई
आजकल कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart, Meesho आदि एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं. इसमें आपको उनके प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करने होते हैं. अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है.
आप इन एफिलिएट लिंक को WhatsApp ग्रुप या अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं. अगर आपके पास एक्टिव यूजर्स का नेटवर्क है तो यह तरीका आपको हर महीने 5,000 से 25,000 रुपये तक की कमाई दिला सकता है, वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए.
WhatsApp ग्रुप के जरिए प्रमोशन या सब्सक्रिप्शन
अगर आपके पास कोई खास जानकारी या स्किल है जैसे करियर गाइडेंस, शेयर मार्केट टिप्स, फिटनेस या एजुकेशन, तो आप WhatsApp ग्रुप बनाकर उसमें पेड मेंबरशिप दे सकते हैं. बहुत से एक्सपर्ट्स ऐसा कर रहे हैं और 99 से 499 रुपये तक की फीस लेकर हजारों रुपए महीना कमा रहे हैं. आप चाहें तो अपना पेड कोर्स या ई-बुक भी WhatsApp के जरिए बेच सकते हैं. एक बार अच्छी ऑडियंस बनने के बाद कमाई का सिलसिला लगातार चलता रहता है.
छोटे डिजिटल सर्विसेज बेचें
अगर आप डिजिटल पोस्टर, बर्थडे कार्ड, सोशल मीडिया डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग या मेन्यू कार्ड डिजाइन करना जानते हैं, तो WhatsApp के जरिए अपने सर्विसेज प्रमोट कर सकते हैं. आप सीधे कस्टमर से बात करके डील फाइनल करें और ऑनलाइन पेमेंट लेकर काम करें.
यह भी पढ़ें:
iPhone यूजर्स सावधान, अगर अभी नहीं बंद किया ये फीचर, तो जो होगा सोच नहीं सकते

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment