Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, श्रद्धालु फंसे

by Carbonmedia
()

Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. बारिश के चलते कई जगह पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है, जिसके कारण रास्ते बंद हैं, यही नहीं खराब मौसम के चलते बीच-बीच में चारधाम यात्रा को भी रोका जा रहा है. मौसम विभाग ने भी अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
केदारनाथ मार्ग पर हो बारिश के कारण मार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है. गौरीकुंड के समीप स्थित छोटी पार्किंग वाले क्षेत्र में मलबा पत्थर आने के कारण शटल सेवा हेतु उपयोग में आने वाला सड़क मार्ग सहित पैदल मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है. यहां पर से आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द होने के कारण श्रद्धालुओं को गौरीकुंड व सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. इस स्थान पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था लो0नि0वि0 के स्तर से निरन्तर कार्य करते हुए मार्ग को पैदल चलने योग्य बनाया गया है.
यात्रियों को सुरक्षति स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है
गौरीकुंड की ओर रुके यात्रियों को पुलिस सुरक्षा के बीच सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है. फिलहाल मुनकटिया के पास भी मार्ग बाधित चल रहा है. पहले चरण में केवल गौरीकुंड की ओर से वापस आ रहे यात्रियों को सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है. इन दोनों स्थानों पर मार्ग का चौड़ीकरण कर यात्रियों हेतु सुगम आवागमन होने की दशा में सोनप्रयाग की ओर से यात्रियों को गौरीकुंड व केदारनाथ की ओर भिजवाया जायेगा.
यात्रियों को प्रशासन की सलाह
श्री केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों से आग्रह है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप ही अपनी यात्रा पर आयें तथा पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अपनी यात्रा करें.वही NDRF-SDRF लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यात्रा में जहां लोगों को स्थानीय प्रशासन ने बारिश के वक्त रुकने को बोला है बारिश के समय वहीं रुके और बारिश थामने के बाद ही आगे बढ़े.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment