हिमाचल प्रदेश के चंबा में पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चनेड के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के अनुसार, ट्रक टाइलों से भरा था, जो कि चनेड़ के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे ट्रक ड्राइवर व मालिक राम स्वरूप की मौके पर मौत हो गई। राम स्वरूप राजस्थान के बीकानेर जिले के स्वनतसर के रहने वाले थे। चंबा में सामान की डिलीवरी करने जा रहा था वह चंबा में टाइल और दूसरी निर्माण सामग्री की डिलीवरी करने जा रहे थे। सुबह के समय चनेड़ के आसपास के ग्रामीणों ने जोर जोर से धमाके की आवाज सुनी। स्थानीय लोगों ने जब घरों से बाहर निकलकर देखा तो ट्रक पलट रहा था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल में राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की मौत:200 मीटर गहरी खाई में गिरा, टाइल की डिलीवरी करने जा रहा था, सुबह के वक्त हादसा
4