केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर मंडी जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। जयराम ठाकुर ने बताया कि एनडीआरएफ के साथ अब सेना के जवान भी दुर्गम इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुटे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड जवान पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन पहुंचाने और फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं। पूर्व सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश जयराम ठाकुर ने शुक्रवार सुबह बगसियाड पहुंचकर जलशक्ति, बिजली और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने दूरसंचार कंपनियों से संचार सेवाएं जल्द बहाल करने को कहा। वे एनडीआरएफ के सेकंड कमांडेंट रजनीश, एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्जित सेन और जिला पुलिस प्रमुख साक्षी वर्मा के संपर्क में हैं। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भी लिया जायजा इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी फोन कर केंद्रीय उपक्रमों से मिलने वाली संभावित मदद पर चर्चा की। उन्होंने टीवी पर दिखाए गए वीडियो को विचलित करने वाला बताते हुए हिमाचल की जनता के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
मंडी में नुकसान की अमित शाह ने ली जानकारी:लापता लोगों की तलाश में जुटी टीम, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने मदद दिया का आश्वासन
7