UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस के नगला कली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक प्रेम त्रिकोण के चलते पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हमले में पत्नी के प्रेमी को गंभीर चोटें आईं, जबकि पति के साथ आए एक दोस्त की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतका गौरी (23), मूल रूप से अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड की रहने वाली थी. तीन साल पहले उसने कासगंज के नसरतपुर निवासी आदित्य से प्रेम विवाह किया था. लेकिन पिछले चार महीनों से गौरी का आदित्य के मामा के लड़के करन के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. 26 जून से गौरी और करन नगला कली गांव में रिश्तेदारी में रह रहे थे. गुस्साए पति आदित्य ने अपने तीन साथियों के साथ गौरी के घर पर हमला बोल दिया. उसने गौरी और करन पर चाकू से हमला किया, जिसमें गौरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करन गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हमले के दौरान आदित्य के एक दोस्त अमन को भी लाठी से चोटें आईं. उसे इलाज के लिए आगरा भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
हाथरस पुलिस ने मृतका गौरी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी हाथरस ने बताया कि यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंध के कारण हुई. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर आदित्य और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच हुआ है, किसी को भी इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है.इसके साथ ही लोग गौरी और आदित्य के बीच इतनी जल्दी प्रेम प्रसंग टूटने को भी बड़ी ही सवालों भरी निगाहों से देख रहे हैं.
हाथरस में प्रेम त्रिकोण का खौफनाक अंत, पत्नी की हत्या, प्रेमी घायल, हमलावर के साथी की मौत
5