हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर, धरना, प्रदर्शन व रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी हुई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन के बाहर रोका। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। रेलवे विभाग को 1 महीने का अल्टीमेटम दिया, नहीं तो फिर किया जाएगा आंदोलन।
कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का ठहराव करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सैंकड़ों लोगो ने कनीना खास रेलवे स्टेशन पर धरना, प्रदर्शन तथा रेल रोको आंदोलन किया। आंदोलन का नेतृत्व प्रजा भलाई संगठन के सुप्रीमो समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने किया।
पहले से घोषित कार्यक्रमानुसार कार्यकर्त्ता रेलवे स्टेशन के बाहर इक्ट्ठे हुए तथा जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में लाल झंडे तथा पोस्टर लिए हुए थे। जिन पर लिखा था रेल प्रशासन होश में आओ होश में आओ। कनीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करो, मोदी हमारे मन की बात सुनो तथा कनीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करो। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए आगे बढ़े तो भारी पुलिस बल ने उनको रेलवे स्टेशन पर अंदर जाने से रोक दिया। प्रदर्शनकारी वहीं धरना देकर के बैठ गए। बाद में पुलिस प्रशासन तथा रेलवे स्टेशन अधीक्षक से बातचीत करने के बाद आंदोलन के नेता अतरलाल ने अपने प्रदर्शनकारी से बातचीत की और रेल प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम दिया
ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव तथा डीआरएम बीकानेर डीविजन आशीष कुमार को नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक विक्की यादव को सौंपे। अतरलाल ने प्रदशर्नकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल प्रशासन ने एक महीने के अंदर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कनीना खास स्टेशन पर करने की अधिसूचना जारी नहीं की, तो इलाके की जनता पुनः रेल रोको आंदोलन करेगी।
ज्ञापन में सादुलपुर से वाया महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, दिल्ली पानीपत नई पेंसजर ट्रेन चलाने तथा कनीना खास रेलवे स्टेशन को आदर्श भारत योजना में शामिल करने की मांगें की गई। ये रहे मौजूद इस अवसर पर कर्ण सिंह यादव, श्रीभगवान गौतम, सज्जन बोहरा, जोगेन्द्र चौहान, किशनपाल सिंह तंवर, सुबेदार मदन सिंह, सीताराम जांगड़ा, कैलाश, नरेश रोहिल्ला, राजेन्द्र पंच, मीर सिंह वैद्य, डाॅ. मुकेश आदि सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
महेंद्रगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलन:पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्टेशन के बाहर रोका, कोई ट्रेन नहीं हुई बाधित
5