पलवल जिले में व्यापार मंडल एसोसिएशन और स्वर्णकार संगठन के पदाधिकारियों के साथ एसपी वरुण सिंगला ने बैठक की। एसपी ने सभी स्वर्णकारों और व्यापारियों को अपनी दुकानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकों और पेट्रोल पंपों पर बढ़ाई गश्त एसपी ने व्यापारियों से संबंधित थाना प्रभारी के साथ वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। इससे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंच सकेगी। जिला पुलिस ने बाजारों, पेट्रोल पंपों, बैंकों और एटीएम के आसपास गश्त बढ़ा दी है। पीसीआर और राइडर 24 घंटे गश्त करेंगे। नियमित बैठकर कर होगी समीक्षा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों और स्वर्णकारों के साथ नियमित बैठकें कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा होगी। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंपों और मुख्य बाजारों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में सहयोग की अपील एसपी ने व्यापारियों से नशे और अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। साथ ही व्यापारियों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पलवल एसपी सख्त:दुकानों पर हाई-क्वालिटी सीसीटीवी लगाने के निर्देश, वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव
4