Operation Sindoor: भारत के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह की ओर से चीन को लेकर किए गए खुलासे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हम वास्तव में पाकिस्तान से नहीं, बल्कि चीन से लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने सार्वजनिक रूप से वही बातें कहा है जो ऑपरेशन सिंदूर के अंत के बाद से आम तौर पर माना जाता था.
‘पाकिस्तानी एयरफोर्स को मैनेज कर रहा था चीन’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अचानक बंद किया गया क्योंकि उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्तक्षेप किया था. उन्होंने कहा, “चीन पाकिस्तानी एयरफोर्स को मैनेज कर रहा था. यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सिंगापुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने सिंगापुर में खुलासा किया था.”
कांग्रेस ने संसद में चर्चा की मांग की
उन्होंने कहा, “यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी लगातार चीन की ओर से पेश की जा रही सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक चुनौतियों पर चर्चा की मांग कर रही है. चीन ने न केवल पाकिस्तानी वायु सेना पर कब्जा कर लिया है, बल्कि अब वे पाकिस्तान और बांग्लादेश की त्रिपक्षीय बैठक भी कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हम रिकॉर्ड व्यापार घाटे से गुजर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमें चीन से उत्पन्न राजनीतिक, सामरिक, आर्थिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. कांग्रेस पार्टी यह मांग करती रहेगी कि हम चीन पर पूरी चर्चा करें और इन चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक संकल्प पर आम सहमति बनाएं.”
चीन ने अपने हथियारों का कर लिया टेस्ट- भारतीय सेना
लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में जितने हथियार इस्तेमाल किए हैं, वे 81 फीसदी चीन के हैं. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “चीन ने अपने हथियारों का टेस्ट कर लिया. उसने लाइव लैब की तरह इस्तेमाल किया. तुर्किए ने भी पाकिस्तान की मदद की. वह पाकिस्तान के साथ ही था.”
ये भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान को ‘लाइव लैब’ की तरह इस्तेमाल कर रहा था चीन’, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का चौंकाने वाला खुलासा