Kaanta Laga Sequel: कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. 42 साल की उम्र में शेफाली का निधन हो गया है. शेफाली के निधन से हर कोई चौंक गया है. शेफाली को कांटा लगा से पहचान मिली थी. शेफाली के निधन के बाद कांटा लगा के सीक्वल बनाने की खबरें सामने आ रही थीं. इस खबरों पर गाने के मेकर्स ने रिएक्ट किया है. इस गाने को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया था. डायरेक्टर्स ने एक स्टेटमेंट में साफ कर दिया है कि वो इसका रीमेक नहीं बनाएंगे.
राधिका राव और विनय सप्रू ने शेफाली जरीवाला को ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें गाने के सीक्वल बनने के बारे में कहा जा रहा था.
मेकर्स ने दी सफाईराधिका और विनय ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर किया है. जिसमें शेफाली को याद करते हुए उन्होंने लिखा-कल प्रेयर मीट थी. अंतिम विदाई… साथ में हमारा पहला फोटो सेशन… ‘कांटा लगा’ – सीडी इनले कार्ड. तुमने हमेशा कहा था कि तुम सिर्फ और सिर्फ कांटा लगा गर्ल बनना चाहती हो. इसलिए हमने कभी सीक्वल नहीं बनाया. और हम कभी नहीं बनाएंगे. हम कांटा लगा को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं. ये हमेशा तुम्हारा था. यह हमेशा तुम्हारा रहेगा… शेफाली… RIP
View this post on Instagram
A post shared by Directors Rao & Sapru (@sapruandrao)
रातों रात फेमस हो गई थीं शेफालीबता दें 2000 के दशक में शेफाली का गाना कांटा लगा आया था. इस गाने से वो रातों-रात फेमस हो गई थीं. उन्होंने अपना नाम पॉप कल्चर के इतिहास में दर्ज करा दिया. 2020 में शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक गाने ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी. शेफाली ने बताया था कि उन्होंने इस गाने के लिए मजे-मजे में हां कह दिया था. उन्होंने जेब खर्च के लिए इस गाने के लिए हां कहा था और इस गाने के बाद सब बदल गया था.
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री से सारे सच अब धीरे-धीरे आएंगे सामने, खुद पूजा भट्ट बताएंगी