Raebareli News: रायबरेली में एक लड़का एक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने की प्लानिंग में था, लेकिन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के चक्कर में पॉक्सो केस में फंस गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामला नसीराबाद थाना इलाके के एक गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, नसीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग युवती का अमेठी जिले के लड़के से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हो गई थी. एक दिन पहले अमेठी जिला निवासी सईद आलम रात में युवती के घर पहुंचा और बहला फुसला कर ले जा रहा था. कुछ दूर जाने के बाद मौके का फायदा उठाते हुए एक बाग में सईद ने युवती के साथ रेप की कोशिश की. सईद की हरकतों से आहत युवती ने शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग वहां पहुंच गए.
परिजनों थाने में दर्ज कराई शिकायतपरिजनों के पहुंचने पर सईद आलम भाग गया. उधर परिजनों ने थाने में तहरीर दी तो पहले पुलिस टालमटोल करती रही लेकिन बाद में सीओ यादवेन्द्र के थाने पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि पुलिस पर घटना को दबाने का आरोप भी परिजनों की तरफ से लगाया गया है. एसपी की दखल पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?इस मामले में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल ने बताया कि थाना नसीराबाद में पीड़िता की मां गौरा ने एक प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सईद आलम निवासी ग्राम असायडीह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी द्वारा बलात्कार किया गया है. इस संबंध में पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. अभियुक्त सईद आलम की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कासगंज में दाल में नमक ज्यादा होने पर पति ने पत्नी को छत से दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को फंसाया, फिर की रेप की कोशिश, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
5