लुधियाना जिले के जगराओं के गांव अखाड़ा में बायो गैस फैक्ट्री को लेकर डेढ़ साल से चल रहा विवाद अब भी जारी है। शुक्रवार को एसडीएम करनदीप सिंह ने संघर्ष कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने फैक्ट्री को एक बार चलाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि समस्या आने पर उसे बाद में हल कर लिया जाएगा। बैठक के बीच में बाहर निकले सदस्य इस प्रस्ताव से नाराज होकर संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने मीटिंग हाल से बाहर आकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को समझाया और दोबारा मीटिंग में भेजा। अधिकारियों ने फैक्ट्री के संबंध में समझाने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी, तो शनिवार दोपहर 1.30 बजे चंडीगढ़ में सीएम से मिलने का समय तय किया गया। मंत्रियों को दे चुके नुकसान की जानकारी संघर्ष कमेटी के प्रधान गुरतेज सिंह, किसान नेता जगतार सिंह देहड़का और कमलजीत खन्ना का कहना है कि एसडीएम ने धरना खत्म करवाने के लिए बैठक बुलाई थी। कमेटी ने कहा कि वे पहले ही चार मंत्रियों और उच्च अधिकारियों को फैक्ट्री से होने वाले नुकसान की जानकारी दे चुके हैं। डेढ़ साल से चल रहा विरोध गांव के लोग पिछले डेढ़ साल से फैक्ट्री के विरोध में धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने धरना समाप्त करवाने के लिए लाठीचार्ज तक किया, लेकिन गांववासी अपनी मांग पर अडिग हैं। संघर्ष कमेटी का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर फैक्ट्री नहीं लगने देंगे।
जगराओं में बायो गैस फैक्ट्री का विवाद जारी:एसडीएम ऑफिस के बाहर नारेबाजी, कल सीएम से मुलाकात करेगी संघर्ष कमेटी
4