इंग्लैंड से आज ही सीरीज जीत जाएगा भारत? ये 11 धुरंधर करेंगे इंग्लैंड का सूपड़ा साफ; बन जाएगा नया इतिहास

by Carbonmedia
()

IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. भारत की महिला टीम पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. अगर भारत इंग्लैंड में ये सीरीज जीत जाता है तो 19 साल बाद ये टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिना रोड्रिग्स, डीबी शर्मा, राधा यादव, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुणधती रेड्डी और श्री चरणी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI
एई जोन्स (विकेट कीपर), डीएन व्याट, सर डंकले, टीटी ब्यूमोंट, एनआर साइवर (कप्तान), एलिस कैप्सी, ईएल अर्लट, एलके बेल, एलसीएन स्मिथ, एस एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर.
भारत रचेगा इंग्लैंड में इतिहास
भारतीय महिला टीम के लिए इंग्लैंड में ये सीरीज जीतना काफी खास है. भारत 2006 से अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज नहीं जीता है. वहीं 2006 में भारत की महिला टीम केवल एक टी20 मैच खेलने इंग्लैंड गई थी. ये मैच भारत ने जीता था और सीरीज भी. भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 से अब तक छह सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इनमें से तीन सीरीज इंग्लैंड में खेली गईं, वहीं तीन सीरीज भारत में हुई. लेकिन भारतीय महिला टीम इन 19 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई.
इंग्लैंड में अब पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मैच हो गए हैं और इन दोनों मुकाबलों में ही भारत को जीत हासिल हुई है. अब अगर इंडिया तीसरा मैच भी जीत जाती है तो 19 साल बाद भारत-इंग्लैंड की टी20 सीरीज में ये हमारी जीत होगी. अगर भारत आज का मैच जीतने के बाद बाकी बचे दो मैच भी जीत जाता है, तब टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में क्लीन स्वीप करेगी.
यह भी पढ़ें
धोनी-साक्षी की शादी को हो गए इतने साल, पहली बार कैसे मिले? फिर यूं हुआ प्यार; जानें दोनों की लव स्टोरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment