लुधियाना में आज पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिए। आरोपी की पहचान मनजोत सिंह उर्फ ज्योति के रूप में हुई है। घटना शेरपुर कलां की है। घटना के दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पत्नी ने अपने भाई को मौके पर बुला लिया। इससे विवाद और बढ़ गया। गुस्से में आकर मनजोत ने रिवाल्वर निकाली और दो हवाई फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सदर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से रिवाल्वर बरामद कर ली। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वे यह भी पता लगा रहे हैं कि आरोपी के पास मौजूद हथियार का लाइसेंस कब और कैसे बना। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
लुधियाना में घरेलू विवाद में पति ने की फायरिंग:पत्नी से झगड़े के बाद गोली चलाई, पुलिस ने रिवाल्वर सहित आरोपी को पकड़ा
4