सिरसा जिले की डबवाली पुलिस ने बीमा पॉलिसी में कमीशन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोएडा सेक्टर 45 के रहने वाले अमित कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से एक रेडमी का मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। कई किश्तों में ठगी थी रकम प्रभारी अपराध शाखा वीरेंद्र गिल के अनुसार देसू मलकाना के यादविंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता से आरोपियों ने बीमा पॉलिसी के नाम पर कई किश्तों में कुल 84 लाख 41 हजार 399 रुपए ठगे थे। कोर्ट से रिमांड पर लिया मामले में पुलिस पहले ही नई दिल्ली के संगम विहार के अब्दुल हक को गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पास से तीन मोबाइल, 12 सिम कार्ड और 13 हजार नकद बरामद किए गए थे। पुलिस ने अमित कुमार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाई जाएगी।
डबवाली पुलिस ने नोएडा से पकड़ा दूसरा जालसाज:बीमा पॉलिसी के नाम पर 84.41 लाख ठगे, एक साथी पहले से काबू
4