Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नवजात शिशु को कूड़े के ढेर में फेंकने की कोशिश करने वाले जीजा साली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना 24 जून की है, जब शहर के रुड़की चुंगी इलाके में नवजात बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक युवक और एक युवती जो आपस में जीजा साली है, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, थाना कोतवाली नगर पुलिस को 24 जून को सूचना मिली थी कि रुड़की चुंगी के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को दो संदिग्धों की जानकारी मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 जुलाई को बामनेहड़ी पुल के पास से मुख्य आरोपी अभिषेक और उसकी सहयोगी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी अभिषेक की उम्र करीब 27 साल है, जबकि युवती प्रिया की उम्र लगभग 19 साल बताई जा रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
नाजायज संबंध छिपाने के लिए की वारदातजानकारी के मुताबिक अभिषेक का अपनी साली प्रिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में नाजायज संबंध भी बने हुए थे. नाजायज संबंधों की वजह से प्रिया प्रेग्नेंट हो गई. 4 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद जब प्रिया ने अपने जीजा अभिषेक को बताया कि उसके गर्भ में तुम्हारा बच्चा पल रहा है तो अभिषेक और प्रिया ने गर्भ में पल रहे 4 महीने के भ्रूण की हत्या की साजिश बना डाली. फिर अभिषेक ने गर्भपात की दवाई प्रिया को खिलाकर गर्भ पल रहे नवजात बच्चे की हत्या कर दी. जीजा साली दोनों ने मिलकर भ्रूण को रुड़की चुंगी के पास कूड़े के ढेर में डाल दिया. पुलिस ने अभिषेक और प्रिया को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि 24 जून 2025 को रुड़की रोड पर जो कोतवाली थाना अंतर्गत पड़ता है एक भ्रूण का शव मिला था. पूरी टीम को इस घटना के खुलासे के लिए 10 हजार रुपए का इनाम मेरे द्वारा दिया जा रहा है. इसमें काफी मेहनत की गई, ताकी समाज में एक मैसेज जाए कि किसी भ्रूण की हत्या करने निश्चित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होती है, इनको विधिक धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: गुप्ता चाट भंडार के अंदर ‘गुलफाम चाय’ की दुकान, कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस ने लिया यह एक्शन
जीजा के प्यार में कातिल बन गई साली, गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला, दोनों गिरफ्तार
8
previous post