Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम स्थित कई वार्डों में मेन हॉल के टूटे रहने की शिकायत मिलती है. कई जगहों पर तो दिन नहीं कई महीनों से मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं तो कई जगह तो ढक्कन है भी नहीं. इसको दुरुस्त करने के लिए पटना नगर निगम ने अब एक नया प्लान तैयार किया है.
निगम की ओर से मेन हॉल एंबुलेंस की शुरुआत की जा रही है, जिससे कि आपके इलाके के टूटे मैनहोल की एक शिकायत पर चंद घंटे में ही एंबुलेंस पहुंचकर उस इलाके का ढक्कन पूरी तरह ठीक कर देगा.
शहर में टूटे-फूटे और खुले मैनहोल की समस्या को अब स्थाई रूप से दूर करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा एक नई पहल “मैनहोल एम्बुलेंस” शुरू की जा रही है. नगर विकास विभाग का मानना है कि मैनहोल की मरम्मत के लिए ऐसा प्रयोग करने वाला पटना देशभर में पहला शहर है.
यह गाड़ी शहर के सभी 75 वार्डों में टूटे-फूटे एवं खुले मैनहोल की समस्याओं को दूर करेगी. इस एंबुलेंस में मैनहोल रिपेयर करने वाली टीम, प्री फैब मैनहोल के ढक्कन एवं अन्य सामग्री रहेगी जो स्थल पर पहुंच के तत्काल ही समस्या को दूर करेगी.
महीनों से मैनहोल एंबुलेंस आपके इलाके समस्या को करेगा दूर पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर के तर्ज पर मैनहोल एंबुलेंस निगम की ही पुरानी और बेकार पड़ी हुई गाड़ियों का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. कबाड़ पड़ी गाड़ियों को इस्तेमाल कर सभी अंचल के लिए 6 गाड़ियों का निर्माण किया गया है. मैनहोल एंबुलेंस आपके पास तुरंत कैसे पहुंचे, इसके लिए निगम ने टोल फ्री नंबर 155304 जारी किया है, जिस पर कॉल कर आमजन मैनहोल की शिकायत दर्ज करेंगे. इसके बाद महीनों से मैनहोल एंबुलेंस आपके इलाके समस्या को दूर करेगा.
48 घंटे के अंदर समस्या को दूर करने का दिया गया है लक्ष्यदरअसल मानसून के दौरान आम जनों की सुविधा के लिए निगम की ओर से यह बड़ा निर्णय लिया गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर गाड़ियों को तैयार किया गया है . दावा है कि जल्द ही यह वार्ड में इसका इस्तेमाल किया जायेगा. यह “मैनहोल एंबुलेंस ऑन डिमांड काम करेगा .इसे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे कहीं से भी समस्या आने पर इससे संबंधित स्थल पर भेजा जाएगा.
यह क्विक रिस्पांस टीम QRT के तर्ज पर कार्य करेगा. सभी 6 अंचल में अलग गाड़ियां होने से यह तत्काल ही अपने वार्ड में जाकर समस्याओं को दूर करेगा. 48 घंटे के अंदर मेनहॉल मरम्मती की समस्या को दूर करने का लक्ष्य दिया गया है.
पटना में टूटे मैनहोल से मिलेगी मुक्ति, निगम की ‘मैनहोल एम्बुलेंस’ करेगी तुरंत समाधान, जानें क्या होगा?
2