भास्कर न्यूज | जालंधर सुभाना में व्हीकल अंडरपास बनाने के बाद रेलवे ने अर्बन एस्टेट व पंजाब एवेन्यू में रेलवे फाटक बंद कर दिए है जबकि बनाया गया नया अंडरपास छोटा साबित हो रहा है क्योंकि यहां से ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रालियां, टिप्पर नहीं निकल पा रहे। लोग अब दोबारा फाटक खोलने की मांग कर रहे हैं। इस संबंधी पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने मुद्दा उठाया। उन्होंने जालंधर के अर्बन एस्टेट में बंद किए गए रेलवे फाटक नंबर सी-7 को दोबारा खोलने की मांग की है। रेल मंत्री ने मसले के हल का भरोसा दिया है। पूर्व सांसद की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को प्राथमिकता से लिया जाएगा और जल्द ही दोनों फाटक खोले जाएंगे। पूर्व सांसद रिंकू ने मंत्री को बताया कि रेलवे ने सुभाना में अंडरपास बनाकर अर्बन एस्टेट के सी-7 रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया था। इससे इलाके के सैकड़ों परिवारों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। सुभाना का अंडरपास अर्बन एस्टेट से काफी दूर है। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। अगर सी-7 फाटक को दोबारा खोल दिया जाए तो स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सुभाना में बंद फाटक खुलवाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से मिले रिंकू
3