5
रोहतक| एमडीयू के मुख्य कैंपस और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में शुक्रवार को अंडरग्रेजुएट (यूजी) दाखिले की दूसरी फिजिकल काउंसलिंग संपन्न हो गई। इस दौरान विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। एमडीयू कैंपस में 17 विभागों में दस्तावेज सत्यापन और सीट अलॉटमेंट हुआ। छात्रों को 24 घंटे में फीस जमा करनी थी। एमडीयू की वेबसाइट पर पहले ही विभागवार सीटों की पूरी डिटेल अपलोड कर दी गई थी। तीसरी काउंसलिंग 8 को और चौथी काउंसलिंग 11 जुलाई को होगी।