पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर भड़के पप्पू यादव, ‘महा गुNDAराज में कोई…’

by Carbonmedia
()

Pappu Yadav On Gopal Khemka Murder: बिहार की राजधानी पटना में राज्य के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने गांधी मैदान इलाके में उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गए. इस घटना के बाद सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात की. 
अपराध की इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ”बिहार में महा गुNDAराज. राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या. शर्म से डूब मरो सरकार. बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए.”

बिहार में महा गुNDAराज राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी कीहत्या! शर्म से डूब मरो सरकार!बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025

गोपाल खेमका की हत्या से भड़के पप्पू यादव
बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे की भी 6 साल पहले हत्या कर दी गई थी. पप्पू यादव ने एक दूसरे पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था. अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती. जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा. पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार. नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को.”

इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजनखेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनकेख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आजगोपाल खेमका जी की हत्या न होती!जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025

मगध अस्पताल के मालिक थे गोपाल खेमका
बता दें पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की शुक्रवार (4 जुलाई) की रात 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वो अपनी गाड़ी से राम गुलाम चौक स्थित घर के पास उतर रहे थे. गोपाल खेमका बिहार के बड़े बिजनेसमैन थे. वो मगध अस्पताल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 साल पहले कर दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment