Prayagraj Flyover: स्मार्ट सिटी प्रयागराज में यातायात को सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है. शहर के प्रमुख मार्ग स्टेनली रोड पर अब प्रयागराज मंडल का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है. यह फ्लाईओवर लगभग 1700 मीटर लंबा होगा और इसे फोर लेन बनाया जाएगा. फ्लाईओवर के निर्माण पर 125 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के लिए दो बार स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है. जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फ्लाईओवर का निर्माण कलश चौराहा से लेकर लोक सेवा आयोग चौराहा तक कराया जाएगा. इससे लखनऊ और अयोध्या की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे महर्षि भरद्वाज चौराहा (बालसन चौराहा) तक पहुंच सकेंगे.
फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी छह लेन पुल (Six-Lane Bridge) से सुनिश्चित की जाएगी, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण से लाला लाजपत राय रोड के पास स्थित प्रमुख चौराहे पर लगने वाला जाम भी समाप्त हो जाएगा. नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और तेज यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
फ्लाईओवर निर्माण के साथ ही स्टेनली रोड का चौड़ीकरण भी किया जाएगा, ताकि भविष्य की जरूरतों के अनुसार सड़क की क्षमता बढ़ाई जा सके. निर्माण कार्य को दो से ढाई वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर निगम और संबंधित विभाग इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं. यह फ्लाईओवर प्रयागराज के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को एक नई पहचान देगा.
UP Weather: यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी, 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें- IMD का आज का अपडेट
प्रयागराज को मिलेगा मंडल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, 125 करोड़ रुपये से अधिक है लागत
6