भिवानी जिले के लोहारू रेलवे स्टेशन के पास एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला बेटे की मौत के बाद से ठीक नहीं रहती थी। बिना बताए घर से निकल जाती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान गांव डामकोरा की 64 वर्षीय संतोष के रूप में हुई। वह बनारसीलाल की पत्नी थीं। सूचना मिलते ही लोहारू जीआरपी चौकी इंचार्ज राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मृतका के देवर राजकुमार ने पुलिस को बताया कि संतोष की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी। उनका बेटा मोटरसाइकिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था। वह पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थीं। रात में खाना खाकर सोई थी बीती रात वह खाना खाकर सोई थीं। सुबह परिजनों को पुलिस से घटना की सूचना मिली। जीआरपी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे दुर्घटना में मौत माना है। शव का पोस्टमार्टम लोहारू उप-नागरिक अस्पताल में कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी थाना लोहारू मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
भिवानी में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत:मानसिक रूप से परेशान थी, देवर बोला-बिना बताए घर से निकल जाती थी
5