हरियाणा के नारनौल में पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह यादव द्वारा कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डाली गई पोस्ट का विधायिका मंजू चौधरी ने विडियो जारी कर पलटवार किया है। वहीं उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट शेयर की है। आपको बता दें कि बीते कल पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डा. अभय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर नांगल चौधरी से कांग्रेस विधायिका मंजू चौधरी को भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया था। जिसके बाद से दक्षिणी हरियाणा की राजनीति गरमाई हुई है। इसका जबाव देते हुए विधायिका मंजू चौधरी ने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डा. अभय सिंह की पोस्ट का जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी कर विधायक पर तंज कसे हैं। कांग्रेस विधायिका मंजू चौधरी ने कहा है कि डा. अभय सिंह जी मैं अपनी भावनाओं को समझ रही हूं, पर सच यही है कि आपसे हार पच नहीं रही है। अगर आपने विधानसभा में ईमानदारी से काम किया होता, जनता के बीच रहते, किसानों, युवाओं व माताओं बहनों की समस्याओं पर ध्यान दिया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। चुनाव हारने के बाद दूसरों पर दोष मंढ़ने से अच्छा होता कि आत्ममंथन करते की कहां चूक हुई। रही बात डिनर की तो सुनिए, राव साहब और हमारे परिवार के बीच दशों से पारिवारिक संबंध हैं। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, पर व्यक्तिगत संबंध और मानवीयता बनी रहती है। इसे भी राजनीति में घसीटना आपकी मानसिकता हताशा को दर्शाता है। जहां तक जनता की बात है तो नांगल चौधरी की जनता में भारतीय जनता पार्टी की झूठी नीतियों, दिखावटी नारों व खोखली राजनीति से तंग आकर हमें अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया। यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं अपितु नांगल चौधरी के हर किसान, हर बेरोजगार युवा, हर मातृ शक्ति, हर व्यापारी व हर मजदूर की जीत है। मेरी जीत किसानों की आवाज की जीत है, माताओं बहनों की सुरक्षा व सम्मान की जीत है। बेरोजगार युवाओं की उम्मीद की जीत है। आप चाहे कितने भी तर्क गढ़ लें, जनता ने आपको झूठे वादों, अहंकार, और दिखावे की राजनीति को नकार दिया है। मैं कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा रखती हूं और राहुल गांधी व भूपेंद्र हुड्डा की नीतियों और नेतृत्व का सम्मान करती हूं। आपसे नम्र निवेदन है कि हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की बजाए, जनता से दूर होने के कारणों पर सोचें और अपने जीवन में सकारात्मकता का संचार करें। हम नफरत के नहीं, विकास के रास्ते पर चलने आए हैं।
नारनौल में पूर्व मंत्री को मंजू चौधरी ने दिया जवाब:वीडियो जारी कर कहा, हार पचा नहीं पा रहे हैं डा. अभय सिंह
4