पंचकूला के राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता जसबीर बिड़लान के कार्यालय पहुंचकर इस समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद जसबीर बिड़लान ने तुरंत पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया कि चोरी में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। पुलिस को सूचना देने की अपील जसबीर बिड़लान ने निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रशासन और जनता को साथ मिलकर काम करना होगा। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है।
पंचकूला में चोरी की घटनाओं से परेशान लोग:पुलिस से गश्त बढ़ाने का मांग, चौकी इंचार्ज बोले-आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा
3