Jammu News: अभूतपूर्व सुरक्षा उपायों और कड़ी निगरानी के बीच दो दिनों में 26,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पहले दो दिनों में पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बालतल का दौरा कर यहां पर बने नए यात्री भवन का उद्घाटन किया.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजे तक 14,515 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए. इनमें 11,440 पुरुष, 2,426 महिलाएं, 91 बच्चे, 221 साधु, 9 ट्रांसजेंडर श्रद्धालु और सुरक्षा बलों के 328 जवान शामिल हैं. गुरुवार को 12,348 तीर्थयात्रियों ने मंदिर के दर्शन किए, जिससे दो दिनों में कुल श्रद्धालुओं की संख्या 26,863 हो गई.
इस बीच, शुक्रवार सुबह जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ 6,411 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था गंदेरबल के बालटाल और अनंतनाग के पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में पहुंच गया है.
अधिकारियों ने बताया कि जत्था 291 वाहनों में सवार होकर गया, जिसमें 130 बसें, 46 मध्यम मोटर वाहन (एमएमवी), 113 हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और 2 दोपहिया वाहन शामिल थे. सभी वाहन कड़ी सुरक्षा घेरे में थे. तीसरे जत्थे में 4,723 पुरुष, 1,071 महिलाएं, 37 बच्चे, 487 साधु और 93 साध्वी शामिल थे. इनमें से 2,789 तीर्थयात्री बालटाल की ओर रवाना हुए, जबकि 3,622 ने पहलगाम मार्ग चुना.
गौरतलब है कि इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए 350,000 से अधिक तीर्थयात्री पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जम्मू में 34 ठहरने के केंद्र बनाए गए हैं.
तीर्थयात्रियों को ट्रैकिंग और सुरक्षा के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं और मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा के लिए 12 काउंटर भी बनाए गए हैं. 38 दिन की यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 2025: सांबा में चिची माता मंदिर में विशेष पूजा, यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना
जम्मू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 26,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ मंदिर में किए दर्शन
8