हरियाणा के पानीपत के गांव गांव नांगल खेड़ी में बिजली बिल को लेकर मामूली कहासुनी में बड़े भाई की कुदाल से वार कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नांगल खेड़ी गांव निवासी राकेश के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी बोला- मुकेश ने हटा दिया था उसका तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बड़े भाई मुकेश के साथ घर के बिजली के बिल को लेकर विवाद चल रहा था। बिल न भरने के चलते कुछ दिन पहले बिजली कनेक्शन कट गया था। मुकेश ने बिल भरकर कनेक्शन चालू करवा लिया था। बिल के पैसे न देने पर मुकेश ने उसका तार हटा दिया था। वह बीच बीच में तार लगाने लगा। 3 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह तार लगाने लगा तो मुकेश ने उसे मना कर दिया। इसको लेकर दोनों की कहासुनी हो गई। आरोपी राकेश ने कुदाल उठाकर मुकेश के सिर पर तीन चार वार कर दिए और मौके से फरार हो गया था। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पानीपत में भाई का हत्यारोपी गिरफ्तार:बिजली बिल विवाद में कुदाल से सिर फाड़कर किया था मर्डर; बिल न भरने पर मृतक ने हटाई थी तार
6