गुरुग्राम जिले में फर्रुखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इसका इंस्टालेशन कार्य शुरू करेगा। इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को मामूली एक्स-रे के लिए रेवाड़ी-गुड़गांव जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को अस्पताल पहुंचकर मिठाई बांटी और खुशी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का विशेष आभार जताया। गरीब और आम लोगों को मिलेगी राहत इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता सतपाल अरोड़ा, चेयरमैन हरचंद सैनी, एडवोकेट एन के राव समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय नेताओं ने कहा कि इस सुविधा से गरीब और आम लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने सरकार से सीएचसी फर्रुखनगर को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की है।
फर्रुखनगर सीएचसी में एक्स-रे मशीन की सुविधा:मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा रेवाड़ी-गुड़गांव, विभाग जल्द शुरू करेगा इंस्टालेशन
6