हरियाणा के नारनौल में शनिवार शाम को झमाझम बारिश हुई। बारिश करीब आधा घंटा चली। जिसके चलते शहर के अनेक गली मोहल्लों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी भी हुई। वहीं बारिश के बाद दो दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली तथा ठंडी हवाएं चलने लगी। शनिवार को नारनौल शहर में तीन बार रुक-रुककर बारिश हुई। दोपहर 12 बजे थोड़ी ठीक बारिश हुई। इसके बाद धूप भी खिला। जिसकी वजह से उमस तेज हो गई। इससे लोगों का उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हो गया। शाम को करीब साढ़े चार बजे आसमान में बादल छा गए तथा गरजना होने लगी। जिसके बाद पौने पांच बजे तेज बारिश आई। तेज बारिश का दौर आधे घंटे तक चला। कई जगह जमा हो गया पानी बारिश के कारण शहर की अनाज मंडी, सैन चौक, महावीर मार्ग, रविदास मंदिर मार्ग, पुरानी कचहरी के पास, पार्क गली, पुल बाजार के पास सहित अनेक जगह बरसाती पानी जमा हो गया। शाम का छुट्टी का समय होने के कारण लोगों को बारिश के बीच से ही गुजरना पड़ा। अनाज मंडी में नहीं हो रहा समाधान व्यापारी राहुल मित्तल ने बताया कि कालेज के पास बनी अनाज मंडी में सभी नाले रुके हुए हैं। मार्केट कमेटी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण यहां पर लगातार पानी जमा हो जाता है। इससे यहां के व्यापारियों को भारी परेशानी होती है, जबकि व्यापारी मंडी की पूरी फीस देता है।
नारनौल में झमाझम हुई बारिश, 20 एमएम गिरा पानी:दिन में तीन बार हुई थी बूंदाबांदी, अनेक जगह हुआ जलभराव
7
previous post