फाजिल्का में आज 70 साल की महिला के कमरे की छत गिर गई l घटना घटियावाली बोदला गांव की है। घर विद्या बाई का है l गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ l लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हो गया है l कुछ समय पहले महिला के लड़के की नशे की ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी l गांव की महिला सरपंच सीतो बाई के लड़के वीर सिंह ने बताया कि उनके गांव की बुजुर्ग महिला 70 वर्षीय विद्या बाई घर में अकेली रहती है, जिसके पास सिर्फ दो कमरे बने हुए हैं l एक कमरे की छत कच्ची है, जबकि दूसरे कमरे की छत गिर गई है l गनीमत रही कि जब कमरे की छत गिरी तो महिला अंदर नहीं थी l उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले महिला के लड़के की नशे की ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी l अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि महिला को सरकारी स्कीम का फायदा नहीं मिल रहा है l न कमरा मिला है और न ही टॉयलेट दी गई है l इसको लेकर सवाल जब वीर सिंह को किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके गांव के पंचायत मेंबर सारा सिस्टम खराब कर रहे हैं, जिस वजह से लाभपात्री को फायदा देने में देरी हो रही है l
फाजिल्का में 70 वर्षीय महिला के कमरे की छत गिरी:घर में अकेली रहती, बेटे की कुछ समय पहले हो चुकी मौत
8