फाजिल्का में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जाने वाले किसान को वापस लाने की मांग तेज हो गई है। l इस मामले को लेकर फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया ने बीएसएफ के डीजीपी से विशेष मुलाकात की l जानकारी के अनुसार, 21 जून को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जमीन में खेती करने के लिए गया जलालाबाद के खैरे गांव के उताड़ का अमृतपाल गलती से पाकिस्तान चला गया l इसके कुछ दिनों बाद इस बात की पुष्टि हुई कि अमृतपाल पाकिस्तान पुलिस के पास है l परिवार द्वारा अब उसे भारत वापस लाने की मांग की जा रही है l इसी मुद्दे को लेकर फिरोजपुर लोकसभा हलके से सांसद शेर सिंह घुबाया ने दिल्ली में बीएसएफ के डीजीपी से मुलाकात की है और उसे पाकिस्तान से वापिस भारत लाने की मांग की l इतना ही नहीं भारत पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के उस पार जाने किए किसानों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए भी उन्होंने कई मुद्दों पर विचार चर्चा की l शेर सिंह घुबाया ने कहा कि बीएसएफ के डीजीपी ने भरोसा दिया है कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा l
पाकिस्तान में फंसे किसान को फाजिल्का वापस लाने की कोशिश:सांसद BSF डीजीपी से मिले, खेत में काम करने गया, गलती से पार की सीमा
3