Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी की हत्या याई है. घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का बताया जाता है, जहां बीते रात्रि में कुख्यात अपराधी भून्ना मियां को अज्ञात अपराधियों ने गला रेत हत्या कर दी है. अपराधियों ने हत्या कर शव को दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के हाई स्कूल के पास शव को फेंक दिया.
शनिवार (5 जुलाई) की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव को देखा गया, जिसके बाद गांव समेत इलाके में कोहराम मच गई. ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, जहां स्थिति तनावपूर्ण देखी जा रही है, हत्या की सूचना मिलते ही दरपा थाना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में छानबीन शुरू कर दिया. वहीं अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को हत्या की सूचना दिया, जिसके बाद मौके पर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, छौरादानो सर्किल इंस्पेक्टर समेत दरपा थानाध्यक्ष समेत कई थाना पहुंच कैंप कर रहे हैं.
पुलिस ने छापेमारी शुरू की घटना में एफएसएल टीम एवं डॉग स्कॉट टीम को बुला घटना की जांच कराई जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
घटना में जांच शुरू दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी भून्ना मियां की हत्या मामले में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया है कि दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की एक हाई स्कूल से पास शनिवार की सुबह शव बरामद किया गया है. जिसके बाद दरपा थानाध्यक्ष के साथ रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार समेत कई थानों की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना में जांच शुरू कर दिया है.
भून्ना मियां पूर्व में नक्सली की भूमिका में करता था काममोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भून्ना मियां दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का रहने वाला था, जिसका आपसी दुश्मनी काफी लोगों से था भून्ना मिया पूर्व में नक्सली की भूमिका में काम करता था. हिस्ट्रीशीटर भून्ना मिया पर हत्या लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसा कई मामला दर्ज है.
दोनो गुटों में हमेशा विवाद चल रहा थाबताते दे कि दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नक्सली दो गुटों में था, जहां एक तरफ भून्ना मियां तो दूसरे तरफ अन्य थे. भून्ना मियां नक्सली का लीडर था तो दूसरे तरफ कई लोग नक्सली भूमिका का गैंग में था. दोनो गुटों में हमेशा विवाद चल रहा था.
पूर्वी चंपारण में खूनी खेल, हिस्ट्रीशीटर भून्ना मियां की हत्या, नक्सली कनेक्शन और गैंगवार का खुलासा
6