हिमाचल: तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बेघरों को किराए के लिए हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

by Carbonmedia
()

Hamachal News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात ने कहर बरपा रखा है. बीते दिनों आई आपदा से हिमाचल अभी उभर भी नहीं पाया है कि मौसम विभाग ने फ़िर से हिमाचल में रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिसको देखते हुए हिमाचल सरकार भी अलर्ट मोड पर है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन को सभी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. सराज में हालात सामान्य हो रहे हैं. खच्चरों के माध्यम से प्रभावित लोगों तक खाने पीने का सामान भेजा जा रहा है. लोगों को खाद्यान्न की दिक्कत नहीं आएगी.

#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu says, “Since the rains began, 69 people have lost their lives, 37 people are missing, 110 people have been injured, and damages worth approximately Rs 700 crore have been incurred… Roads and water projects… pic.twitter.com/z2ZPDpvGwJ
— ANI (@ANI) July 4, 2025

सरकार 5000 हजार किराए के मकान के लिए हर माह देगीउन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री को हालातों पर नजर रखने मंडी भेजा गया है. सरकार हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. आपदा से जिन लोगों के आशियाने छीन गए है और बेघर हो गए हैं उनको सरकार 5000 हजार किराए के मकान के लिए हर माह देगी. सरकार प्रभावितों की हर मदद करेगी. जलवायु परिवर्तन से मौसम में आ रहे बदलावों पर भी अब अध्ययन करने की जरूरत हैं.
दावों को किया है खारिजमुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उन दावों को खारिज किया है, जिनमें उन्होंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री ने फोन नहीं उठाया. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उन्होंने कल ही जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है और अधिकारी भी नेता प्रतिपक्ष से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जयराम ठाकुर को राजनीति रोटी सेंकने का मौका नहीं मिलना चाहिए. साथ ही, नेता प्रतिपक्ष को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बजाय जनता के बीच जाने पर ध्यान देना चाहिए. आपदा के समय राजनीति राजनीति नहीं करनी चाहिए.
साथ ही, मुख्यमंत्री ने सांसद कंगना रनौत पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को जल्द ही जयराम ठाकुर से बात करनी चाहिए और यहां आना चाहिए. आपदा के समय राजनीति करने का कोई मतलब नहीं है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment