Darbhanga Mid Day Meal News: दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बोंआरी में मिड डे मील खाने के बाद करीब 30 स्कूली बच्चे बीमार हो गए. यह घटना शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को हुई, सभी बच्चों को उल्टी और सिरदर्द होने लगा. इसके बाद आनन-फानन सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उनका इलाज चल रहा हैं. साथ ही इस घटना कि जानकारी एच एम द्वारा प्रशासन को दी गई.
जानकारी के अनुसार, मिड डे मील में परोसी गई सब्जी रात के भिगोए गए चने से तैयार की गई थी, जिसमें रसोइये ने बताया कि चनों के साथ एक मरी हुई छिपकली थी. खाना खाते समय एक छात्र ने छिपकली देखी और जोर से चिल्लाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.इसके बाद एक-एक कर 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.बच्चों ने उल्टी, पेट दर्द और कमजोरी की शिकायत की. स्कूल प्रशासन ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को बिरौल सीएचसी पहुंचाया.
पुलिस शुरू कर दी मामले की जांचसीएचसी में चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है.सभी बच्चों को स्लाइन और आवश्यक दवाएं दी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन कुछ की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया है.घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पद (बीडीओ) और स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
इस घटना को ले अभिभावक काफी आक्रोशित हैं,अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन और मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मांग की कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
बच्चों के स्वास्थ्य की ली जानकारीविद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार मंडल ने बताया कि घटना के समय वे विद्यालय में मौजूद नहीं थे. उन्हें BLO सुपरवाइजर के रूप में मतदाता सूची सुधार कार्य में लगाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ दो बच्चों की तबीयत गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जिम्मेदारों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाईमिड डे मील प्रभारी संजय कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मिड-डे मील के बर्तन में कीड़ा या छिपकली मिलने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि करीब 30 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर हेड मास्टर समेत जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरभंगा: मिड डे मील खाने के बाद 30 बच्चे बीमार, छिपकली मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू
6