महेंद्रगढ़ | दिल्ली में 2 से 4 जुलाई तक हुई 10वीं हरियाणा शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में महेंद्रगढ़ के हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र चित्राक्ष ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप के तहत हुई इस प्रतियोगिता में चित्राक्ष ने 400 में से 365 अंक हासिल किए। इस प्रदर्शन के आधार पर उसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। चित्राक्ष के कोच कैप्टन रामकिशन यादव ने बताया कि वह मेहनती और लगनशील छात्र है। हर बार अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करता है और सफल भी होता है। इससे पहले चित्राक्ष ने एकलव्य शूटिंग अकादमी द्वारा आयोजित खेलो महाकुंभ में भी शीर्ष 3 खिलाड़ियों में स्थान पाया था। विंग प्रभारी ईश्वर सिंह और प्राचार्य डॉ. जेएस कुंतल ने कहा कि निशानेबाजी छात्रों के लिए कई तरह से लाभदायक है। स्कूल के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल, मैनेजर चंचल अग्रवाल, संचालक सुभाष चंद्र अग्रवाल और उप संचालिका कौशल्या अग्रवाल ने चित्राक्ष को शुभकामनाएं दीं।
हैप्पी स्कूल के छात्र चित्राक्ष का शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
7