फतेहाबाद जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में इसी महीने स्टाफ सदस्य उपलब्ध होंगे। इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फायदा होगा। शिक्षा विभाग के डीपीसी कार्यालय की ओर से स्कूल में स्टाफ रखने के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। एडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी आवेदनों पर विचार करके फाइनल करेगी। दरअसल, फतेहाबाद जिले में खंड अनुसार पांच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बने हुए हैं। इनमें गांव किरढ़ान, कुम्हारिया, खाई, नहला व जमालपुर के स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में छठी से 12वीं तक छात्राओं को हॉस्टल सुविधा के साथ पढ़ाई करवाई जाती है। इन स्कूलों काे खोलने का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है। पांचों स्कूलों में 29 टीचर्स की कमी जानकारी के अनुसार, पांच कस्तूरबा गांधी स्कूलों में 29 टीचर्स की कमी है। हालांकि, इस कमी को दूर करने के लिए प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है। नए सेशन के दो महीने और एक महीना छुटि्टयाें का बीत चुका है। जुलाई महीना भी नियुक्ति प्रक्रिया में ही बीत जाएगा। ऐसे में छात्राओं की तीन से चार महीने की पढ़ाई प्रभावित हुई है। अगर समय पर टीचर मिल जाते तो सेशन की स्टार्टिंग से उन्हें पढ़ाई की सुविधा मिल जाती। रिटायर्ड टीचर्स की होनी है नियुक्ति इन स्कूलों में रिटायर्ड टीचर्स को ही खाली पदों पर नियुक्त किया जाना है। इसके लिए क्राइटेरिया बनाया गया है। इन टीचर्स का चयन एडीसी की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। अभी तक 17 आवेदन आ चुके हैं। आवेदकों को कमेटी के समक्ष इंटरव्यू के लिए जल्द ही बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि रिटायर्ड टीचर को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए महीना मानदेय मिलता है। डीपीसी बोले- इसी महीने कम्प्लीट होगी प्रक्रिया शिक्षा विभाग के डीपीसी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड टीचर्स से आवेदन मांगे गए हैं। अब तक 17 आवेदन आ चुके हैं। इसी महीने टीचर्स रखने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो।
फतेहाबाद में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में इसी महीने मिलेंगे टीचर्स:खाली पदों के लिए मांगे आवेदन; ADC के नेतृत्व में कमेटी करेगी सेलेक्शन
6