Delhi Najafgarh Gangwar News: राजधानी में एक बार फिर अपराध की चिंगारी धधकने लगी है. गैंगवार का वह खौफनाक दौर, जिसे दिल्ली भूलने लगी थी, अब फिर से लौटता नजर आ रहा है. बवाना की वारदात को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि शुक्रवार शाम नजफगढ़ की सड़कों पर एक और सनसनीखेज शूटआउट ने राजधानी को दहला दिया.दिचाऊं पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कार को रोक कर 33 वर्षीय युवक नीरज तेहलान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने नीरज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक नजफगढ़ के चर्चित दोहरे हत्याकांड का था मुख्य गवाहडीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, नीरज नंगली सकरावती का रहने वाला था और वर्ष 2024 में नजफगढ़ के एक चर्चित सैलून दोहरे हत्याकांड का प्रमुख गवाह था. पुलिस को शक है कि इसी गवाही को रोकने के लिए उसे मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिसवारदात के तरीके और निशाने की सटीकता को देखते हुए पुलिस को इसमें किसी शातिर गिरोह के शामिल होने का संदेह है. बीते कुछ दिनों में गैंगवार की घटनाओं ने एक बार फिर दिल्ली के शांत होते माहौल में डर और असुरक्षा की लहर दौड़ा दी है. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी है.
गैंग का संचालन विदेशी ताकतों के हाथ में हैजांच में यह बात हैरान करने वाली है कि इस हत्या के पीछे जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर चिंटू, उर्फ हर्ष धनकड़, का नाम आया है. साथ ही, विदेश में बैठे गैंगस्टर संजू दहिया का भी इसमें हाथ हो सकता है. पुलिस का मानना है कि दोनों ही इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के मास्टरमाइंड हो सकते हैं.
दिल्ली: नजफगढ़ में दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद की दिनदहाड़े हत्या, गोलियों से कर दिया छलनी
5