Gujarat BJP on Uddhav Thackeray: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे की हालिया टिप्पणी पर गुजरात की सत्तारूढ़ बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पाटीदार (पटेल) समुदाय को भड़काया और अन्य समुदायों से अलग-थलग कर दिया.
इस बयान को लेकर गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. रुतिज पटेल ने उद्धव ठाकरे पर तथ्यहीन बयानबाजी और समुदायों के बीच दरार डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
उद्धव सामाजिक और राजनीतिक स्थिति नहीं समझते- रुतिज पटेल
प्रवक्ता डॉ. रुतिज पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इस तरह की बयानबाजी से पहले तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए थी. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे गुजरात की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को नहीं समझते. यहां बीजेपी और पाटीदार समुदाय एक-दूसरे के पूरक हैं.
बीजेपी ने राज्य में अब तक तीन पाटीदार मुख्यमंत्री और कई प्रदेश अध्यक्ष दिए हैं.” उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई मंत्री इसी समुदाय से आते हैं.
बीजेपी की मजबूती में पाटीदार समुदाय की अहम भूमिका- हितेंद्र पटेल
वहीं बीजेपी प्रवक्ता हितेंद्र पटेल ने उद्धव ठाकरे की भाषा को कांग्रेस जैसी बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे शब्दों से परहेज करना चाहिए जो लोगों को गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा, “गुजरात में बीजेपी की मजबूती में पाटीदार समुदाय की अहम भूमिका रही है. बदले में पार्टी ने भी इस समुदाय की प्रगति के लिए ठोस कदम उठाए हैं. ठाकरे जैसे नेता जब ऐसे बयान देते हैं, तो यह ना सिर्फ झूठ फैलाते हैं बल्कि राजनीतिक माहौल को भी दूषित करते हैं.”
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने यह बयान मुंबई में आयोजित एक ‘विजय रैली’ में दिया था, जहां महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी अनिवार्य करने के आदेश को वापस लेने पर जश्न मनाया गया. इसी मंच से ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुजरात में पाटीदारों को बाकी समुदायों से अलग-थलग कर चुनावी लाभ उठाया. इस बयान से गुजरात बीजेपी में नाराजगी फैल गई है और इसे पाटीदार समाज का अपमान करार दिया गया है.
उद्धव ठाकरे के बयान से भड़की गुजरात BJP, पटेल समुदाय पर की थी टिप्पणी, जानें क्या कहा?
5