पलवल में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि गोवंश को टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी हुडा सेक्टर-2 में देखी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पिकअप गाड़ी टैगोर स्कूल की तरफ जाती दिखी। पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर गाड़ी को नाले की तरफ ले गए। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित कर दूसरी टीम को पीछे से घेरने को कहा। दोनों तरफ से घिरने पर पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर पड़े क्रैशर से टकरा गई। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बम्पर पर लगी। पिकअप से दो तस्कर पीछे से और तीन अन्य अलग-अलग दिशाओं से भागने लगे। एक तस्कर घायल, चार फरार जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीएसआई के कान के पास से गुजरी गोली पीएसआई दीपक गुलिया ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि फॉयर मत करो और अपने आपको आत्मसमर्पण कर दो। चेतावनी देते ही साइड से भाग रहे व्यक्ति ने सीधी गोली चलाई जो उनके कान के पास से गुजरी, वह बाल-बाल बच गए। जिसके जबाब में एएसआई सुंदर व सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने अपनी-अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरों की तरफ आत्मरक्षा व आरोपियों को काबू करने के लिए एक-एक फॉयर किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान
जिससे चालक साईड से निकल कर भागा तस्कर जमीन पर गिर गया, जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पैर पर गोली लगने से जमीन पर गिरे तस्कर ने अपना नाम पता जिला नूंह के ग्वारका गांव निवासी साकिर बताया। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा रौंद बरामद किए हैं। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस टीम ने जब पिकअप गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसपर आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया गया है। सीआईए की तहरीर पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी गौ तस्करों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर करके व गाड़ी की पहचान छुपा के मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फरार हुए गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। सूचना पाकर मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम निरीक्षण के लिए पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जानें क्या है मामला
एक जुलाई को उक्त गाड़ी से गौ तस्करों ने शहर के पॉश इलाके में एक गौ माता को टक्कर मारकर घायल करने के बाद गाड़ी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया था। जो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और गौ रक्षकों व पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। उसी गाड़ी को लेकर एक बार फिर छह जुलाई को सुबह करीब चार बजे गौ तस्कर दोबारा गौ माता उठाने के लिए हुडा सेक्टर-दो पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सूचना पर दबिश दे दी तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
पलवल में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़:जवाबी कार्रवाई में एक घायल; 4 फरार, गोवंश को उठाने आए थे आरोपी
7