Rajasthan News: नगरीय सुधार विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार (5 जुलाई) को जोधपुर दौरा किया. जोधपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान यूडीएच मंत्री ने सर्किट हाउस में ही जेडीए निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने यहां अधिकारियों से शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर रिपोर्ट पर चर्चा कर उनसे फीडबैक लिया, साथ ही आमजन के कार्यों को गंभीरता से लेने और विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए.
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बिहार में कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी की फोटो लगे महिलाओं की सेनेटरी पैड देने की घोषणा की गई है, इस पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान व महिलाओं के उपयोग करने वाली वस्तुओं पर महिलाओं की फ़ोटो व जानकारी होनी चाहिए. इस तरह की फ़ोटो लगाना सही नहीं है.
‘अधूरे काम को जल्द किया जाएगा पूरा’यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा शनिवार (5 जुलाई)को जोधपुर प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से वात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर में कुछ एक निर्माण कार्यों के अधूरे रहने के मुद्दे पर कहा कि गहलोत बताए ऐसे कौमसे काम जो 10 से 15 प्रतिशत ही अधूरे पड़े है, उन्हें निर्माण कार्यों से अवगत करवाएं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.
‘उपभोक्ताओं के हितों को रखा जाएगा ध्यान’जोधपुर के कलर कोडिंग मेकिंग मैप के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट डिफेंस का है, यहां ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है, अधिकारियों को नियमों के अध्ययन के लिए कहा गया है. साथ ही यह चर्चा चल रही है कि डिफेंस के एयरपोर्ट की परिधि निर्धारित हो जाए तो इस समस्या का काफी हद तक निवारण हो जाएगा. कृषि भूमि पर प्लॉट काटे जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखा जाएगा और ऐसे डेवलपरों पर भी सख्त कार्रवाई के लिए जल्द ही नया कानून बनाया जाएगा.
महारानी कॉलेज में स्थित मजार के मुद्दे पर बोलते हुए खर्रा ने कहा कि आजादी से पहले प्रदेश में कई रियासतें थी. सभी में भू बंदोबस्त थे. यदि पुरातन विभाग के रिकॉर्ड और भू बंदोबस्त में उनका कोई उल्लेख आता है. तो वह मान्य होगा, बाकी सभी को अवैध माना जाएगा.
‘पूछने का नहीं है अधिकार’एक राज्य एक चुनाव के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए करने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव को आठ टुकड़ों में किसने बांटा, इसलिए उन्हें यह पूछने का अधिकार नहीं है और अब चुनाव समय पर ही करवाए जाएंगे
‘दिवा सपना देखने का हक सभी को है’पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा भजनलाल सरकार के खिलाफ षड्यंत्र के मुद्दे पर बोलते हुए खर्रा ने कहा कि जिसके साथ कुछ अनहोनी घटनाएं होती है, उन्हें वैसे ही सपने आते हैं बीजेपी का विधायक दल एक है संगठन एक है और भजनलाल सरकार 5 साल तक जनता की सेवा करेगी, एक्स पर चल रहे भजनलाल सरकार हटाओ राजस्थान बचाओ के ट्रेंड पर बोलते हुए खर्रा ने कहा कि दिवा सपना देखने का हक सभी को है.
राहुल गांधी की फोटो लगे सैनिटरी पैड को लेकर मंत्री झाबर सिंह का बड़ा बयान, ‘इस तरह की तस्वीरें…’
4