करनाल की पश्चिमी यमुना नहर में नहाते समय डूबे 14 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव रविवार को घोघड़ीपुर हेड से बरामद किया गया। मृतक की पहचान चांद सराय की गली नंबर-5 निवासी कार्तिक के रूप में हुई है। शव पानी की झाल में फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली, मौके पर रामनगर थाना पुलिस और परिजन पहुंच गए। शव को बाहर निकालकर करनाल के मोर्चरी हाउस में भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। खतरनाक बहाव के बावजूद नहर पार करने की जिद, दोस्तों ने किया था मना
मामला 4 जुलाई शुक्रवार दोपहर का है। कार्तिक अपने दो दोस्तों के साथ नहर पर गया था। कुछ देर किनारे बैठने के बाद वह पुल पर चढ़ गया और दोस्तों से कहा कि वह नहर पार करेगा। उसके दोस्त सुशांत ने उसे कई बार समझाया कि बहाव तेज है और खतरा हो सकता है, लेकिन कार्तिक नहीं माना। उसने कहा कि उसे तैरना आता है और वह नहर पार कर लेगा। उसने पुल से छलांग लगा दी, लेकिन कुछ ही पल बाद उसका सिर पानी में डूब गया और तेज बहाव उसे आगे बहा ले गया। छलांग लगाते ही बहाव में बह गया कार्तिक, नहीं लगा सटीक अंदाजा
छलांग लगाने के बाद कार्तिक कुछ सेकंड के लिए पानी में नजर आया, लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह से गायब हो गया। दोस्तों ने तुरंत लोगों को और फिर पुलिस को सूचना दी। रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया। दो दिन की मशक्कत के बाद रविवार सुबह उसका शव घोघड़ीपुर हेड पर पानी में फंसा मिला। पढ़ाई छोड़ बाइक रिपेयरिंग सीख रहा था, बिना बताए गया था नहर पर
कार्तिक के पिता शेखर ने बताया कि बेटा कुछ समय पहले ही पढ़ाई छोड़ चुका था और अब बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। उन्होंने बताया कि बेटे ने घर में यह नहीं बताया था कि वह दोस्तों के साथ नहर जा रहा है। अचानक उसके डूबने की सूचना मिलने से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। मां-बाप की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। पुलिस ने बताया-मामले की जांच जारी, हादसा मानकर की जा रही कार्रवाई
रामनगर थाना के जांच अधिकारी महासिंह ने बताया कि नहर में डूबे नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्राथमिक जांच में मामला हादसे का लग रहा है, लेकिन परिजनों के बयान और परिस्थितियों के आधार पर पूरी जांच की जाएगी।
करनाल नहर से बरामद हुआ नाबालिग का शव:नहर पार करने की जिद ने ली 14 साल के कार्तिक की जान, घोघड़ीपुर हेड से हुआ बरामद
5