Supaul News: बिहार में एक बार फिर पावन रिश्ता कलंकित हो गया. सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र का ये मामला है जिसमें एक युवक और उसकी दूर की रिश्तेदार चाची को न केवल जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया.
इतना ही नहीं, गांववालों ने उन दोनों पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. शुक्रवार (4 जुलाई) को हुई इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,
दोनों घायलों को नेपाल किया गया रेफर
सूचना मिलते ही किसी ने स्थानीय पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक और महिला को पहले नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया, फिर अररिया सदर अस्पताल भेजा गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को पूर्णिया और फिर नेपाल के विराटनगर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा- पुलिस
घायल युवक के पिता ने 5 जुलाई को स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने थाना कांड संख्या 78/2025 के तहत मामला दर्ज कर 8 लोगों को नामजद किया है. भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ने का दावा किया गया है.
यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि समाज में रिश्तों की मर्यादा और कानून व्यवस्था दोनों के लिए बड़ा प्रश्नचिन्ह बनकर उभरी है. जिस तरह से चाची-भतीजे के पवित्र रिश्ते को शक के आधार पर बदनाम कर, जबरन शादी और हिंसा में बदला गया, वह समाज के गिरते नैतिक स्तर को उजागर करता है. अब सबकी नजरें पुलिस की कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया पर टिकी हैं.
सुपौल में जबरन भतीजे से चाची की मांग भरवाई, फिर दोनों की बेरहमी से की पिटाई! जानें- पूरा मामला
5