6
Dhananjaya Y Chandrachud: पूर्व चीफ जस्टिस डी़वाई चंद्रचूड़ ने सरकारी आवास को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को लिखी गई चिट्ठी पर पहली प्रतिक्रिया दी है. पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बंगला न खाली किए जाने को लेकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जवाब दिया है.
पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने बंगला खाली करने में हो रही देरी को लेकर कहा कि उनके परिवार की जरूरतों के चलते इसमें देरी हुई है, क्योंकि उनकी दोनों बेटियों को इसकी आवश्यकता है. पूर्व सीजेआई को 8 महीने बाद भी सरकारी आवास नहीं छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है. कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर चंद्रचूड़ से आवास खाली करवाने को कहा है.