Box Office Clash On 5th December 2025: इस साल 5 दिसंबर का दिन सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है. थिएटर्स में एक साथ एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
दर्शकों को एक साथ बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा की जबरदस्त फिल्मों से एंटरटेन होने का मौका मिलेगा. दरअसल रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर की फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
धुरंधररणवीर सिंह लंबे समय से पर्दे से गायब हैं, लेकिन अब ढाई साल बाद वे आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ से कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी इस अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें एक्टर का जबरदस्त लुक देखने को मिला है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे.
द राजा साबप्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है. लेकिन अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म को 5 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया है. यानी ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाली है. मारुति के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में दिखेंगे. खास बात ये है कि ‘द राजा साब’ में ‘धुरंधर’ एक्टर संजय दत्त भी हैं. इसके अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी फिल्म में अहम किरदार अदा करेंगे.
शाहिद कपूर की फिल्म’देवा’ के बाद से शाहिद कपूर को भी दोबारा बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की मानें तो एक्टर साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज की फिल्म में दिखने वाले हैं. उनकी ये फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ के साथ 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज हो सकती है. फिलहाल फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं हुआ है और ना ही रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी दी गई है.