Himachal Monsoon Updates: प्रदेश को दो सप्ताह में ही मानसून ने ही तहस नहस कर दिया है. बादल फटने फ्लैश फ्लड से मची भारी तबाही से हिमाचल उभर नहीं पा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग के ताजा अलर्ट से लोग दहशत में हैं.
मौसम विभाग ने 6 जुलाई दोपहर से लेकर 7 जुलाई तक मंडी, कांगड़ा, सिरमौर में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अलर्ट का असर चंबा और मंडी में दिखना भी शुरू हो गया है. जहां दो जगह बादल फटे हैं. चंबा के चुराह में रविवार सुबह बादल फटने से पंचायत बघेईगढ़ के कगेला नाले में बाढ़ आ गई. जिसमें ढाई करोड़ से बना पुल बह गया.
हालांकि अभी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है. जबकि मंडी के पद्धर उपमंडल के चौहारघाटी गांव कोरतंग के साथ लगते नाले में बादल फटने से तीन छोटे पुल बह गए. जिससे नाले के साथ लगती समस्त गांववासियों की मलकियत जमीन भी बह गई है.
हिमाचल में मानसून से अब तक 74 मौतें हुई हैं. 115 लोग घायल हुए हैं 37 लोग अभी भी लापता हैं. 566 करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रदेश में 269 सड़कें बंद पड़ी हैं. 285 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 281 पेयजल योजनायों की जल आपूर्ति बाधित है. 253 पशु पक्षी बह गए हैं, 19 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, 93 घरों को नुकसान हुआ है, 213 गौशालाएं बही हैं.
उधर मौसम विभाग ने अगले 6 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारीश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना को छोड़कर सभी 9 जिलों में फ़्लैश फ्लड की भी चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें: नाराजगी के बीच मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, अपनी सफाई में बोलीं- ‘यह जो कॉन्ट्रोवर्सी हुई…’
हिमाचल में अब तक 74 मौतें, 115 घायल, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
5